
घोड़बंदर किले का सौंदर्यीकरण करेगी शिवसेना
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई : हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक तथा महाराष्ट्र के आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन से जुड़े ठाणे जिला के घोड़बंदर किले का शिवसेना न सिर्फ सौंदय्रीकरण करेगी अपितु इसके ऐतिहासिक महत्व को जन जन तक पहुंचाने का काम भी करेगी।
शिवसेना के कार्यसम्राट विधायक प्रताप सरनाईक ने घोड़बंदर किले का सौंदर्यीकरण करने का बीड़ा उठाया है। किले के अंत: भाग में शिवसृष्टि का काम भी शुरू हो चुका है ।आज इस काम का मुआयना करने के लिए प्रताप सरनाईक ने किले का निरीक्षण किया। उनके साथ मीरा भायंदर महानगरपालिका के विरोधी पक्ष नेता तथा ठाणे जिला नियोजन समिति के सदस्य प्रवीण पाटिल भी उपस्थित थे । प्रताप सरनाईक ने किले के अंदर चल रहे शिवसृष्टी के काम के संदर्भ में आवश्यक निर्देश भी दिया।