निंबाजी गीते ने की सांताक्रुज प्रशिक्षण केंद्र की सराहना
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई: विद्या प्राधिकरण के अधिव्याख्याता तथा बाल शिक्षण विभाग के प्रमुख निंबाजी गीते ने सांताक्रूज प्रशिक्षण केंद्र की सराहना करते हुए कहा कि यहां के प्रशिक्षणार्थियों के साथ-साथ अधिकारियों का भी सुंदर सहयोग मिला । प्रशिक्षणार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण का लाभ लिया। शनिवार को आखिरी पांचवी बैच के समापन समारोह के अवसर पर बोलते हुए उन्होंने उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने शिक्षणाधिकारी महेश पालकर तथा प्रशासकीय अधिकारी छाया सालवे को भी धन्यवाद दिया। प्रशिक्षणार्थियों ने समापन समारोह के अवसर पर शिक्षानिरीक्षक चंद्रकांत भंडारे, अफसाना कलीम जिया, रेशमा जेधिया के साथ-साथ विषयतज्ञों लक्ष्मण मल्लाव, निलेश पिंपले, मानसी माने , सुवर्णा कंटे, भारती कोरडे, नम्रता परब तथा सहयोगियों अमोल ,मीना मैडम ,भारती मैडम ,अर्चना मैडम, स्नेहल तथा दीक्षा जाधव को सम्मानित किया। प्रशिक्षणार्थियों में से प्रमोदिनी परब ,अवधनारायण यादव, लतीफ सर तथा शकील सर ने अपने विचार रखें। हास्य सम्राट सुरेश मिश्रा की कविताओं ने प्रशिक्षणार्थियों और अतिथियों को लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार शिवपूजन पांडे ने किया।