मुम्बई,भायंदर में ठाणे की पहली हेल्थ एटीएम सुविधा
भायंदर में ठाणे की पहली हेल्थ एटीएम सुविधा
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई: ठाणे जिले मे पहली बार भायंदर पश्चिम में सुप्रसिद्ध समाजसेवी लॉयन प्रदीप धानुका की ओर से हेल्थ एटीएम मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। योलो हेल्थ एटीएम, श्री साईं महल बिल्डिंग, पोस्ट ऑफिस के सामने, फाटक रोड, भायंदर पश्चिम में हेल्थ एटीएम मशीन का शुभारंभ पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता ने किया। इस अवसर पर महापौर डिंपल विनोद मेहता समेत तमाम नगरसेवक एवं गणमान्य उपस्थित थे। केंद्र के संचालक लॉयन प्रदीप धानुका ने बताया कि योलो हेल्थ एटीएम एक ऐसी मशीन है, जिसके द्वारा 6 मिनट के अंदर आप अपनी हेल्थ रिपोर्ट पा सकते हैं। आमतौर पर यह होता है कि पहले रोगी अपनी जांच डॉक्टर से करवाता है, फिर अपनी बीमारी की रिपोर्ट निकालने के लिए किसी पैथोलॉजी लैब में जाता है, लेकिन रोगी को रिपोर्ट दूसरे दिन मिलती है। कभी-कभी इसकी वजह से रोगी की तबीयत बिगड़ जाती है। इसी बात का ध्यान रखते हुए हमने मीरा-भायंदर वासियों के लिए एक ऐसी हैल्थ एटीएम मशीन लॉन्च की है, जिससे रोगी को बीमारी की तुरंत रिपोर्ट मिल जाएगी। ताकि रोगी का तुरंत इलाज शुरू हो सके। प्रदीप धानुका तथा कमल लोढ़ा ने बताया कि वरिष्ठ एवं दिव्यांग रोगियों की कंपनी द्वारा रियायती दर पर जांच की जाएगी।