Uncategorised
मुम्बई,ममता दिवस पर शिवसैनिकों ने मीनाताई ठाकरे की प्रतिमा पर चढ़ाए फूल
ममता दिवस पर शिवसैनिकों ने मीनाताई ठाकरे की प्रतिमा पर चढ़ाए फूल
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई: ममता दिवस के अवसर पर आज शिवसैनिकों ने शिवाजी पार्क स्थित स्वर्गीय मीनाताई ठाकरे की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उनको आदरांजली दी। ज्ञातव्य है कि शिवसेना प्रमुख बाला साहब ठाकरे की धर्मपत्नी श्रीमती मीना ताई ठाकरे को शिवसैनिक मां के समान प्यार करते थे । यही कारण है कि शिवसैनिक उनके जन्मदिन को ममता दिवस के रूप में मनाते हैं। आज सुबह से ही मां साहेब की प्रतिमा पर फूल चढ़ाने वाले शिवसैनिकों की भारी भीड़ दिखाई दे रही थी । मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, महापौर, विभागप्रमुख, उपनेता विनोद घोसालकर, पूर्व महापौर स्नेहल आंबेकर, प्रभाग समिति अध्यक्ष चंद्रशेखर वायंगणकर समेत हजारों शिवसैनिकों ने मां साहेब की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर अभिवादन किया।