Uncategorised
मुम्बई,शिवसेनाप्रमुख के जन्मदिन पर नागरिकों को स्वच्छता का अनोखा उपहार
शिवसेनाप्रमुख के जन्मदिन पर नागरिकों को स्वच्छता का अनोखा उपहार
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई: शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर आज खार पूर्व स्थित निर्मल नगर, आदर्श नगर के नागरिकों को स्वच्छता का अनोखा उपहार मिला। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री एडवोकेट अनिल परब के मार्गदर्शन शिवसेना नगरसेवक तथा प्रभात समिति अध्यक्ष चंद्रशेखर वायंगणकर के सुप्रयासों के चलते निर्मित शौचालयों का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर भारतीय विद्यार्थी सेना के भवानी दायमा, शिव सहकार सेना के विधान संगठक संदीप माडये, गट प्रमुख विजय पवार, दत्ताराम परुलेकर चरण मोहिते तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।