Uncategorised
मुम्बई,समरस फाउंडेशन ने किया रमेश दुबे का अभिनंदन

समरस फाउंडेशन ने किया रमेश दुबे का अभिनंदन
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई :बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित दलवी प्लॉट मनपा हिंदी शाला के सेवानिवृत्त शिक्षक रमेशचंद्र दुबे का समरस फाउंडेशन की तरफ से अभिनंदन करते हुए महासचिव शिवपूजन पांडे तथा अधीक्षक अशोक मिश्र । इस अवसर पर नगरसेवक सागर सिंह ,शिक्षक नेता के पी सिंह चौहान, परमा शंकर मिश्र, दुर्गा प्रसाद मिश्र ,करुणेश उपाध्याय, श्रीकांत पांडे, कमलेश सिंह ,जितेंद्र तिवारी, बिहारी सिंह आदि उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मदेव मिश्र ने किया । मानपत्र का वाचन शैला पांडे ने किया