संवाददाता : एसपी पांडेय
पनवेल: कोरोना वायरस के कारण देश बंद हो गया है। सरकारी तालाबंदी आदेश से कई परिवार अपने घरों में भूखे सो रहे हैं। श्रीमंत छत्रपति उदयन राजे भोसले आरोग्य फाउंडेशन ने जरूरतमंद लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। श्रीमंत छत्रपति उदयन राजे भोसले आरोग्य फाउंडेशन , महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष राजू चौहान तथा. उनके सहयोगियों ने राष्ट्रीय सेवा की भावना के साथ यह कदम उठाया है। संस्था द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन वितरित किया जा रहा है।