Mumbai
मुम्बई: मनपा शिक्षक इंद्र बहादुर यादव ने की गरीब बच्चों की सहायता
मुंबई(एसपी पांडेय)। कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते मुंबई में रहने वाले लाखों लोगों के सामने दो जून की रोटी की समस्या खड़ी होती दिख रही है। ऐसी विकट स्थिति में सरकार के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं तथा उदार हृदय के लोग जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहा है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग में कार्यरत इंद्र बहादुर यादव आपदा की स्थिति में गरीब विद्यार्थियों के परिवारों की मदद करने में जुटे हैं। कल उन्होंने मलाड पूर्व स्थित कुरार गांव मनपा हिंदी शाला क्रमांक तीन, पारीक नगर के गरीब और जरूरतमंद बच्चों को गेहूं, चावल ,तेल, आटा, दाल आदि देकर, उनकी मदद की। इंद्र बहादुर यादव के इस पुनीत काम की सभी सराहना कर रहे हैं।