मुम्बई : व्यापारियों को रियायत देने के लिए कृपाशंकर सिंह ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र
संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई: लाकडाउन के कारण पूरे देश में व्यापार ठप्प है।आम लोगों की तरह व्यापारी वर्ग भी बेहद परेशान है।ऐसे में उनकी पीडा को समझते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर व्यापारी वर्ग को कुछ विशेष रियासतें देने की मांग की है। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कृपाशंकर ने कहा है कि लाकडाउन के कारण कार्यालय,दुकानें,कारखाने सब बंद पडे हैं।प्रधानमंत्री जी ने व्यापारियों से अपने कर्मचारियों को पूरा वेतन देने के साथ साथ आपदा में फसे लोगों की मदद भी करने की अपील की है। व्यापारियों द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। परंतु वैश्विक आपदा ने उन्हें भी कमजोर कर दिया है। ऐसे में व्यापारियों को भी सरकार की ओर से कुछ विशेष रियायतें देने की आवश्यकता है। कृपाशंकर सिंह ने प्रधानमंत्री से 3 महिने तक बिजली बिल आधा करने, 12 महिने तक जीएसटी आधा करने, 6 महिने तक बैंकों की इएमआई रोकने तथा उसपर व्याज न लेने,कर्मचारियों का पीएफ तथा इएसआईसी 6 महिने तक सरकार द्वारा भरने तथा 2020-21 के लिए सभी प्रकार के कमर्शियल संपत्तियों के संपत्ति कर को आधा करने की मांग की है। कृपाशंकर सिंह के अनुसार सरकारी रियायतें निराशा में डूब रहे व्यापारियों में नयी ताकत और उत्साह का संचार कर सकते हैं।