मुम्बई : शिक्षक सभा ने शिक्षणाधिकारी को कराया समस्याओं से अवगत

संवाददाता : एसपी पांडेय

मुंबई : बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षक सभा यूनियन ने शिक्षणाधिकारी महेश पालकर को पत्र लिखकर लॉक डाउन के बीच वर्क फ्रॉम होम में आने वाली प्रत्यक्ष समस्याओं से उन्हें अवगत कराया है। शिक्षक सभा के महासचिव के के सिंह द्वारा भेजे गए पत्र के अनुसार सभी पालकों के पास एन्ड्रायड फोन नहीं है।लगभग30 प्रतिशत पालको के पास ही एन्ड्रायड फोन है। पालक अपनी सुरक्षा कारणों से चिंतित है। अधिकतम सहयोग हेतु प्रयास हमारे शिक्षक कर रहे हैं । सभी आवश्यक रिकॉर्ड शाला में है ।शाला बंद है। शाला व्यवस्थापन कमेटी संपर्क नहीं कर सकती । अर्धवार्षिक परीक्षा के रिकॉर्ड शाला में है। केके सिंह ने पत्र में स्पष्ट किया है कि पालकों को इस समय सबसे बड़ी चिंता अपना और अपने परिवार की जान बचाने को लेकर है। साथ ही उन्हें राशन की चिंता है । इस कारण पालक शिक्षकों को अपेक्षित प्रतिसाद नहीं दे रहे हैं।