
संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा कोरोनावायरस के चलते लोगों को घरों से बाहर न निकलने की अपील के बाद नगर सेवकों द्वारा अपने-अपने वार्डों में लोगों के घरों के सामने तक ताजी सब्जियां पहुंचाने का काम किया जा रहा है। खार पूर्व के नगरसेवक तथा प्रभाग समिति अध्यक्ष चंद्रशेखर वांयगणकर द्वारा आज खेरनगर महाडा वसाहत में स्थित इमारत क्रमांक 14 से इस काम की शुरुआत की गई। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री एडवोकेट अनिल परब के मार्गदर्शन में जल्द ही विभाग के सभी स्थानों पर नागरिकों को हरी सब्जी पहुंचाने का काम किया जाएगा।