मुसाफिरखाना -अमेठी। क्षेत्र के मदरसा दारुल उलूम गौसिया तेगिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल रसूलाबाद की (आलिम)अरबी की छात्रा शबनूर बानो ने 96℅80 अंक हासिल कर प्रदेश में स्थान बनाया है।शबनूर ने इस कामयाबी के लिए किसान पिता सईद के साथ ही गुरूजनों को श्रेय दिया है।मदरसा के प्रधानाचार्य नूरूल हसन नूरी प्रबंधक जुबैर खाँ ने बताया कि शबनूर बानों ने पूर्णाकं 500 में 484 अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।उसकी इस कामयाबी के लिए सामाजिक कार्यकर्ता जीशान हुसैन, इकबाल हैदर प्रबंधक जुबेर खाँ ने छात्रा को बधाई दी है।छात्रा शबनूर बानों आगे की पढ़ाई के साथ ही चिकित्सक बनकर देश की सेवा करना चाहती है।