रुद्रपुर (देवरिया)। तहसील क्षेत्र का ज़्यादातर हिस्सा कछार है, जहां हर वर्ष बारिश का पानी ही लोगो के लिए मुसीबत बन जाती है। इस वर्ष भी नदिया उफान पर हैं तो कई नदियो का पानी अब गावों में घुंंस रहा है।
तहसील क्षेत्र के कृतपुरा मार्ग,नकईल से मदनपुर सड़क मार्ग जलमग्न हो गए है। तहसील के ग्राम कृतपुरा का मल्लाह डेरा चारों तरफ से घिर गया है। तहसील के दर्जनों गांव का दौरा करने के बाद पूर्व विधायक खोखा सिंह के प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह त्यागी ने बताया कि अमौनी खास, जंगल डोमरडिला,भैंसही, लालपुर, सतुआभार, मिश्रौलिया, हड़ही नदोलवा, बनरही आदि गांव पानी से घिरे पड़े हैं। धान की फसल डूब गई है। उन्होंने प्रशासन से बाढ़ प्रभावित किसानों के फसलों की सर्वे कराकर उचित मुआवजा देने की मांग की। इस अवसर पर अनिल कुमार सिंह, महन्थ यादव, ईष्टदेव यादव, रामनिवास यादव, सन्तोष यादव, एकेस मिश्रा, मनोज यादव, रविन्द्र सिंह, संजय चौरसिया, अवनीश शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।