मॉस्क के प्रति अभी भी आमजनमानस का ढुलमुल रवैया
सहायल/औरैया (अजीतसिंह)-।कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया ,लेकिन उसके बावजूद कई लोग इससे परहेज कर रहे हैं। चालान हों जाने के बाद भी लोगों में मास्क के उपयोग को लेकर जागरूकता नहीं आ रही है। कस्वा के शुक्रवार को बाजार में कई लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं। गुरुवार देर शाम को राजस्व, एस पी सुनीति के निर्देश के बाद थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मास्क नहीं लगाने वालों को पकड़ा है। और सौ-सौ रुपए के चालान बनाकर उन्हें छोड़ा गया। पुलिस ने कुल 60 लोगो के चालान काटे।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क लगाने व शारीरिक दूरी का पालन कराने के शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों का पालन कराने के लिए पुलिस पिछले कई दिनों से विशेष अभियान चला रही है।गुरुवार देर शाम को पुलिस ने 60 लोगो पर कार्रवाई की। वही शुक्रवार सुबह से ही पुलिस बिना मास्क लगाए लोगो के साथ कार्रवाई करते हुए नजर आए।शुक्रवार को असू चौराहे ,सहायल तिराहे ,लहरापुर ,अरियारी ,नदी पुल, धुपकरी ,सवलपुर समेत कई जगहों पर पुलिस ने बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को रोककर कार्रवाई की।