मोदी किट के रूप में बंटी राहत सामग्री

 

गाजीपुर
गाजीपुर से जिला न्यूज संवाददाता शमीम भाई

गाजीपुर:जखनियां भाजपा कार्यकर्ता असहाय और जरूरतमंदों के मदद के क्रम में आज रामपुर बलभद्र एवं उसके आसपास के लोगों को मोदी किट के रूप में खाद्यान्न उपलब्ध कराया। उक्त अवसर पर भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा वैश्विक महामारी बीमारी कोरोना के चलते लॉक डाउन पुनः 4 मई से 14 दिन और बढ़ाकर 17 तारीख तक कर दिया गया है, जो परिस्थिति को देखते हुए आवश्यक भी था। इस कोरोना महामारी बीमारी को रोकने में सबसे कारगर हथियार के रूप में लॉक डाउन उपयोगी सिद्ध हुआ है। हम विदेशों के अपेक्षा अपने देश की तुलना करें तो जिस प्रकार से अमेरिका, ब्रिटेन, स्पेन, इटली में लोग प्रभावित हुए हैं अपनी लापरवाही की वजह से वह चूक देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नहीं चाहते हैं कि अपने यहां हो। इसलिए सब की रक्षा और देश की सुरक्षा के लिए लॉक डाउन बढ़ाकर उन्होंने उचित निर्णय लिया है। मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने कहा लॉक डाउन ही समाज के लिए जीवनदायिनी का काम करेेगा। कुछ परेशानियां समाज में इसके चलते हुई है जिसका क्रमशः केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार निवारण कर रही है। कहीं किसी प्रकार से किसी को दिक्कत ना हो उसकी पूरी चिंता हो रही है। और जहां तक जरूरतमंदों का सवाल है, शीर्ष नेतृत्व जिला निर्देशन के अनुसार पार्टी कार्यकर्ताओं ने पहले से ही कमर कस रखी है, कि जब तक लॉक डाउन चलेगा किसी असहाय जरूरतमंद को भोजना अभाव में जीवन जीने को विवश नहीं होना पड़ेगा, उसकी पूरी चिंता पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे। आप सभी क्षेत्र वासियों से आग्रह है कि अपने क्षेत्र समाज को बचाना है तो लॉक डाउन का आप सभी पूर्णतय पालन करें। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता दयाशंकर सिंह, पूर्व महामंत्री सुशील तिवारी, उपाध्यक्ष शिव शंकर चौहान, आईटी सेल के प्रशांत सिंह, महामंत्री धर्मवीर राजभर, किसान मोर्चा की धीरेंद्र सिंह, पीयूष सिंह, अशोक गुप्ता सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहें। खाद्यान्न की व्यवस्था में अनुज सिंह, शैलू सिंह, सत्येंद्र पासवान, राम सिंह, ओम प्रकाश दूबे सहित प्रमुख लोगो का सहयोग रहा।