मोमबत्ती जलाकर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की गयी

 

गोला-खीरी।बुधवार की शाम को बांकेगंज में आर्थिक मदद एवं जागरूकता समूह के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन बांकेगंज के मुख्य चौराहे पर किया गया।समूह ने मोमबत्ती जलाकर चीन से हुई झड़प में शहीद हुए वीर जवानों को नमन करते हुए श्रद्धांजली अर्पित की।इस दौरान कार्यक्रम में समूह संचालक शहनवाज अहमद ने कहा कि हमारा देश इन्हीं वीर शहीदों दम पर विजयी है।क्योंकि यदि यह वीर यदि देश की सीमाओं की रक्षा नहीं करेंगे तो हम भी देश के अंदर सुरक्षित नहीं रह पाएंगे।इसलिए हमें इनका सदा सम्मान करना चाहिए।इस कार्यक्रम में शामिल गोला से आये धर्मेन्द्र वाल्मीकि ने कहा कि शहीदों के प्रति सम्मान,उनके परिवार के प्रति सहानुभूति और हर प्रकार का सहयोग देना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य ही नहीं उसका दायित्व भी हैं।शहीद के परिवार का दुख अपना दुख समझना चाहिए।उनके परिवार का सम्मान करना हमारा प्रथम कर्तव्य होना चाहिए।जिससे देश के युवाओं में सेना व उसके जवानों के प्रति एक अलग ही उत्साह होगा,इससे उन्हें एक प्रेरणा भी मिलेगी।वही महेंद्र सिंह ने कहा कि चीन को कड़ा सबक सिखाने की आवश्यकता है।उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि सीमा पर सुरक्षा के और अधिक कड़े कदम उठाए जाएं।जिससे हमारे देश के और सैनिक शहीद न हों साथ ही साथ हमे चायना उत्पादित वस्तुओं का भी बहिष्कार करना होगा।सभा में चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए एक कैंडिल मार्च निकाला गया।इस कार्यक्रम में समूह के नावेद खान,बरकत अली,रफीक,अकील,नितेश कुमार,विमल कुमार,सानू,शावेज खान,सुशील भार्गव,सन्तोष मण्डल व आसपास के काफी संख्या में लोग शामिल हुए।