योगी जी के शासन में न्याय पाने के लिए दर-दर भटकती महिला
बिधूना/औरैया(अजीतसिंह)।बिधूना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुचैली गांव का मामला सामने आया है कुचैली गांव के निवासी श्रीमती रश्मि देवी पत्नी श्री सुदीप कुमार के साथ गांव के ही विद्याराम पुत्र स्वर्गीय रामदयाल राजवीर पुत्र विद्याराम सुधीर पुत्र विद्याराम सोनी देवी पत्नी राजवीर सुमन देवी पत्नी सुधीर के साथ शौचालय में सोच क्रिया करने को लेकर विवाद हो गया घटना 11 जून की शाम समय लगभग 5:30 पर तीस्ता अपने घर पर अकेली थी पीड़िता के पति खेतों पर जानवरों के लिए चारा लेने गए थे सभी उपरोक्त विपक्षी गढ़ लाठी डंडा लेकर रश्मि देवी के घर में घुस आए और पीड़िता से उसके पति के बारे में पूछताछ करने लगे कि तेरा पति मेरे शौचालय में शौच क्रिया क्यों करता रहता है पीड़िता का कहना है की प्रधान द्वारा शौचालय मेरे ससुर केनाम मिली थी जो घर के बटवारा में मेरे पति के हिस्से मे आ गई इसी बात को लेकर विपक्षी गढ़ उग्र हो गए और पीड़िता के साथ लाठी-डंडों व घूसो से मारपीट करने लगे पीड़िता के शोर मचाने से परिवार के अन्य सदस्य भी आ गए दबंग लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए पीडिता का पति जब खेतों से चारा लेकर घर आया तब मारपीट की घटना की जानकारी हुई पीड़िता अपने पति को लेकर बिधूना कोतवाली में लिखित तहरीर दी लेकिन अभी तक विपक्षी गणों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई पीड़िता पक्ष बिधूना कोतवाली की पुलिस पर आरोप लगाया है कि विपक्षी गणों को पुलिस पकड़ कर कोतवाली में जरूर लेकर आई लेकिन सभी आरोपियों को थोड़ी ही देर में पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया पीड़िता के शरीर पर आई चोटों का पुलिस द्वारा डॉक्टरी परीक्षण भी नहीं कराया गया पीड़िता ने क्षेत्राधिकारी बिधूना को एक लिखित शिकायत पत्र डाक द्वारा 11 जून को भेजा था जिस पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है विपक्षी गढ़ पीड़िता कोजान से करने की धमकी दे रहे हैं पीडिता व उस का पति न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है अब देखते हैं योगी जी के शासनकाल में पीड़ित महिला को न्याय मिलता है कि नहीं या दबंगों की मार खाने को होना पड़ेगा मजबूर।