रात मे एसपी ने बस अडडे पर चृलाया चेकिग अभियान

 

सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा देर रात बस अड्डे पर चेकिंग अभियान चलाया। विना मस्क, हेलमेट लगाए वाहन की चेकिंग शुरु की
। एसपी के चले चेकिंग अभियान में जो चपेट में आया, उससे निर्देश दिया कि बिना मास्क और हेलमेट लगाए न चले । इसी बीच एक मोटर साइकिल सवार बच्चे को बैठाए बिना मास्क और हेलमेट लगाए पहुंच गया तो एसपी ने उसे प्रेम से समझाया कि बिना मास्क और हेलमेट के न चाले। बाइक सवार को गलती का एहसास हुआ और तत्काल मास्क लगाया। एसपी ने कहा कि लोगों को स्वयं कोरॉना माहामारी में नियमों का पालन करना चाहिए। नियमों का उल्लघंन करने वालों पर कार्रवाई होगी।