Gorakhpur
रामगढ़ ताल थाने पर आयोजित हुआ थाना समाधान दिवस
एसपी सिटी ने रामगढ़ ताल थाने पर पहुंचकर फरियादियो की सुनी समस्यायें
गोरखपुर(प्रिया शुक्ला)।शासन के निर्देश पर जन समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शनिवार को कोविड-19 गाइडलाइन के तहत थाने स्तर पर समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है जिसमे जनता की समस्याओं की अधिकारी सुनते है और उसका समाधान करनवाने का प्रयास करते है आज एसपी सिटी रामगढ़ ताल थाने पर पहुंच कर समाधान दिवस का आयोजन शुरू किया। एसपी सिटी सोनम कुमार की मौजूदगी में जनता की समस्याओं को सुना गया थाने पर कुल 5 मामले देखे गए है जो भूमि विवाद से सम्बंधित है थाना परिसर में दर्जनों फरियादी मौजूद रहे। जो अपनी अपनी समस्याएं से अधिकारियों को अवगत करवाए थाना समाधान दिवस पर थाना प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला,उप निरीक्षक धर्मेंद्र जैन, उप निरीक्षक विशाल कुमार उपाध्याय एवं हल्के के लेखपाल मौक़े पर मौजूद रहे।