रामपुर।रामपुर पब्लिक स्कूल नई तहसील में सीबीएसई 10th का रिजल्ट घोषित किया गया। जिसको लेकर विद्यार्थियों में काफी समय से उत्सुकता थी लेकिन वह कोविड-19 की वजह से परिणाम देर से घोषित किए गए।सीबीएसई 10th का रिजल्ट घोषित होते ही आरपीएस के विद्यार्थियों में परिणाम देखकर और सफलता पाकर खुशी की लहर दौड़ गई।विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करके शिक्षकों तथा माता-पिता का नाम रोशन किया।जिनमें उमरा ज़ाकिर ने 97%,मुंतहा ने 96.2%,अदीना 92%,शाजिया 91.4 प्रतिशत तथा हुदा ने 90.8 प्रतिशत अंक हासिल किए।जिसमें समस्त विषयों में क्रमशः अंग्रेजी में हिना खान ने 99 हिंदी में खिज़रा परवेज़ ने 98 और गणित में मुंतहा ने 100 और विज्ञान में उमरा ज़ाकिर ने 96 तथा सामाजिक विषय में सना बी तथा मोहम्मद मुंतकी खान ने 97 अंक प्राप्त किए।
सीबीएसई 10th का रिजल्ट घोषित होने और बच्चों की अच्छे परिणाम आने पर स्कूल के डायरेक्टर प्रोफेसर सुल्तान मोहम्मद खा ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही बच्चों के परिजनों और स्कूल के अध्यापकों की भी बच्चों की सफलता पर हौसला अफज़ाई कर शुभकामनाएं दी।