रायबरेली विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा चलाया गया गहन चेकिंग अभियान क ई कनेक्शन धारकों के काटे।

रायबरेली विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा चलाया गया गहन चेकिंग अभियान क ई कनेक्शन धारकों के काटे

रिपोर्ट= रायबरेली से शिव शंकर मिश्रा की

रायबरेली =सलोन तहसील के अंतर्गत
में कनेक्शन व बिजुली चोरी कर रहे ग्रामीणों पर की गयी विभागीय कार्यवाही
रायबरेली जिले की नगर पंचायत परशदेपुर क्षेत्र में अधिशाषी अभियंता महेश अहीरवार की संपूर्ण टीम ने परशदेपुर क्षेत्र के सभी गांव में बिजली चोरी को लेकर सुबह 5 बजे अभियान चलाया। विजय गोपाल पांड उर्फ सत्येंद्र पुत्रे राम शंकर पांडे वार्ड नंबर 8 शुक्ला ना हरिओम पांडे बिजली चेकिंग दौरान बिजली विभाग से आए हुए सम्मानित अधिकारियों को इन दोनों ने गाली गलौज किया उपरांत थाना अध्यक्ष जेपी यादव के द्वारा 151 में चालान किया गया जिसमें कटिया लगी पाई गई उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया, 10 हज़ार से ज्यादा बकाया बिल के भी कनेक्शन काटे गये विद्युत विभाग की कार्रवाई से कनेक्शन धारकों मे मचा हडकंप इस मौके पर उप खण्ड अधिकारी सौरभ जायसवाल,अवरअभियंता सौरभ यादव डीह अवर अभियंता परशदेपुर वीरेंद्र कुमार.टीजी 2 धमेन्द्र टीजी 2 रवि,लाईन मैन मुरली, गोकुल फूलचंद प्रमोद, राजू सुपरवाईजर मीटर रिडर अमर अजुर्न व थाना अध्यक्ष जयप्रकाश यादव दरोगा सन्तोष आरक्षी अतर सिंह सुखराम यादव दीपक, मीटर रीडर राकेश मिश्रा , लाइनमैन गोकुल तिवारी, हरि गॉड, फुल गॉड ,सोनू मिश्रा मीटर रीडर, अर्जुन ,मीटर रीडर राजकुमार मौर्य, सुपरवाइजर राजू भारती मौजूद रहे। इस संबंध में जब बिजली विभाग एसडीओ डीह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोगों के साथ गाली-गलौज और बदतमीजी की गई है।
इस संबंध में जब ईसाई संतोष यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया 107/116 की कार्यवाही की गई है जिनमें हरिओम और सतेंद्र का नाम बताया गया है