राष्ट्रीय सचल चिकित्सा इकाई द्वारा लगाया गया निःशुल्क दवा बितरण कैंप।162मरीजों का हुआ इलाज,

राष्ट्रीय सचल चिकित्सा इकाई द्वारा लगाया गया निःशुल्क दवा बितरण कैंप।162मरीजों का हुआ इलाज।

रायबरेली से शिव शंकर मिश्रा की रिपोर्ट

रायबरेली =सलोन क्षेत्र के अंतर्गत
छतोह बिकास खण्ड की ग्राम पंचायत बारा में चलता फिरता अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सचल चिकित्सा इकाई द्वारा आधुनिक संसाधनों से लैस गाड़ी रहती है, जिसके साथ डाक्टरों का दल भी रहता है। केंद्र व राज्य सरकार की इस अनूठी पहल द्वारा गांव के गरीब लोगों को घर बैठे यह सुविधा मिल रही है। इस से बेसारा व कमजोर मरीजों को भरपूर लाभ मिल रहा है। गांव की रामकली ने बताया कि पांच दिन से पड़ी हुई हूं, बहुत बीमार हूं।वह दवा लेने के बाद प्रधान को दुआ दे रही थी। करीब दो दर्जन ऐसे मरीज थे,जिनका कोई पुरसाहाल नहीं था। ग्राम प्रधान बद्री विशाल सिंह द्बारा उनकी भी दवा की ब्यवस्था की गई।
डाक्टर ने दबी जुबान से बताया कि उनको सिर्फ दो दिन के लिए ही दवा देने का अधिकार है।यह बढ़ा दिया जाय या फिर तीसरे दिन दुबारा भेजा जाय तो मरीजों को स्थायी या अधिक लाभ मिल सकता है। इस अवसर पर डॉ दैम रजा खान, डॉ विवेक पाण्डेय, फार्मासिस्ट प्रशान्त बिश्वकर्मा,एल टी रश्मि सिंह, सुपरवाइजर गिरीश कुमार सिंह,चालट विकास सिंह,रेखा यादव,रश्मिलता आंगनबाड़ी समेत कई लोग मौजूद थे।