सुल्तानपुर: राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र/छात्राएं एवं कार्यक्रम अधिकारियों ने बांटे मास्क व आवश्यक खाद्य सामग्री। स्थानीय गनपत सहाय पी.जी कॉलेज सुल्तानपुर महाविद्यालय के यशश्वी प्रबन्धक डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय “बजरंगी”तथा प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार मिश्र के कुशल दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं करोना कोबिड 19 के महामारी से बचाव की जानकारी देने के लिए छात्र/छात्राओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग एवं वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से बात करके उन्हें प्रेरित किया कि सभी लोग अपने-अपने गांव में गरीबों की यथा शक्ति मदद करें और लोगों को इस महामारी से बचने का उपाय,एक दूसरे से दूरी बनाकर रहें,साबुन से बार-बार हाथ धोते रहें,मास्क,गमछा,रुमाल इत्यादि लगाकर ही बाहर निकले।यदि बहुत आवश्यक न हो तो बाहर न ही निकले।कार्यक्रम अधिकारी डॉ.नीलम तिवारी ने तो अकेले ही लगभग 1500 मास्क स्वयं अपने हाथों से सिलकर लोगों को वितरित कीं,तथा बेसहारा पशुओं को भी प्रतिदिन खिला पिला रही हैं।।डॉ.प्रभाकर मिश्र डॉ.गीता त्रिपाठी,डॉ.दिनेश द्विवेदी, डॉ.सुधा पाण्डेय,डॉ.अजय कुमार मिश्र, एवं डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में हिस्सा लेकर सभी छात्र/छात्राओं को जागरूक करके उन्हें प्रेरित किया।मुख्य रूप से पुस्कर मिश्र,आंचल तिवारी,प्रिया मिश्र,सुभी सिंह,मंजू मिश्र,प्रियंका,प्रिया,शैलजा मिश्रा,मनीषा पाल,सहित दर्जनों छात्र/छात्राएं इसमें सम्मिलित होकर कार्य कर रहे हैं।