बस्ती(रुबल कमलापुरी)। रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन के तत्वाधान में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम त्रिदेव मंदिर पुरानी बस्ती से शुरू हुआ और अलग अलग जगहों पर रोटेरियन एवं रोटरी सहयोगियों द्वारा 15000 पौधा लगाया गया अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि जुलाई माह में प्रारंभ इस कार्यक्रम का नाम रोटरी पंचवटी रखा गया है और इस बार छायादार वृक्षों के साथ साथ फलदार वृक्ष जैसे जामुन आंवला बेल सहजन अमरूद आदि लगाए जा रहे हैं इन पेड़ों को लगाने का उद्देश्य लोगों को इनसे होने वाले औषधीय लाभ के प्रति जागरूक करना है। इन सभी वृक्ष से निकलने वाली हवा प्रकृति को शुद्ध करती है और साथ साथ हमारे रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है जिसकी आवश्यकता इस कोरोना महामारी में सबसे अधिक है सचिव अरुण कुमार ने कहा कि पेड़ और पौधे मुख्य कारण हैं कि हम इस धरती पर जीवित क्यों हैं। वे जीवन देने वाली ऑक्सीजन गैस प्रदान करते हैं जिसके बिना इस ग्रह पर हमारा अस्तित्व असंभव है भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे वन महोत्सव में रोटरी क्लब भी अपना भागीदारी निभा रही है इसी क्रम में इस वर्ष 50000 वृक्षारोपण का लक्ष्य है । इस अवसर पर रोटेरियन डॉक्टर के के सिंह रोटेरियन डॉक्टर अश्वनी कुमार कुमार सिंह रोटेरियन मनोज अग्रवाल, रोटेरियन आशीष कुमार श्रीवास्तव रोटेरियन देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव रोटेरियन अनिल कुमार सिंह रोटेरियन मयंक श्रीवास्तव रोटेरियन सतीश कुमार सिंघल रोटेरियन प्रमोद गाडिया रोटेरियन अजित प्रताप सिंह, ऋषभ राज रोटेरियन राम विनय पांडेय, आशीष कुमार श्रीवास्तव रोटेरियन डॉक्टर एस के त्रिपाठी रोटेरियन विवेक वर्मा रोटेरियन कुलदीप सिंह रोटेरियन विमल रोटेरियन आनंद गोयल आदि लोग कार्यक्रम में सम्मिलित रहे कार्यक्रम के संयोजक रोटेरियन प्रमोद गाड़िया जी रहे।