लखनऊ पब्लिक स्कूल ने जिले मे बनाया अग्रणी स्थान

 

एस.पी.तिवारी

लखीमपुर-खीरी।आई.सी.एस.ई. एवं आई.एस.सी.2020 के घोषित हुए परिणामों में लखनऊ पब्लिक स्कूल ने पूरे जिले में अग्रणी स्थान बनाया।विद्यालय में आई.सी.एस.ई. एवं आई.एस.सी. 2020 की परीक्षा में क्रमशः 134 व 90 छात्र सम्मिलित हुए। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।आई.सी.एस.ई.में आर्यन शुक्ला ने 98% अंक लाकर प्रथम,अदनान ने 97.8% अंक लाकर द्वितीय तथा हर्ष तिवारी ने 97.4 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। आई.एस.सी. 2020 परीक्षा में अनुपमा प्रजापति ने 99.25% अंक लाकर प्रथम,शशांक गुप्ता ने 96.50% अंक लाकर द्वितीय तथा रविन राज ने 95.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान बनाया। विद्यालय में आई.सी.एस.ई.परीक्षा में प्रथम आए आर्यन शुक्ला के पिता गवर्नमेंट टीचर हैं, वह भविष्य में एक सफल डॉक्टर बनकर कर समाज की सेवा करना चाहता है। विद्यालय में आई.एस.सी.परीक्षा में प्रथम अनुपमा प्रजापति के पिता एक इंजीनियर हैं और वह भविष्य में चिकित्सा क्षेत्र में जाकर देश-दुनिया की सेवा करना चाहती है।कोरोना की वैक्सीन अब तक न बन पाने से वह चिंतित है और इसीलिए वह इस क्षेत्र में जाना चाहती है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष विद्यालय में आई.सी.एस.ई.परीक्षा में 29 तथा आई.एस.सी.परीक्षा में 13 छात्र-छात्राओं ने 90% से भी अधिक अंक लाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस अवसर पर लखनऊ पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री विजय सचदेवा ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।उन्होंने विद्यालय के आए उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों के लिए सभी अभिभावकों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया।