गोंडा (ब्यूरो): शहर में डाकखाना चौराहा से आईटीआई रोड को जाने वाली सड़क फलाहारी दास बाबा आश्रम के पास लगभग 500 मीटर गड्ढों में तब्दील है जिस पर इस समय बरसात के दिनों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न है उस पर आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है |
उक्त मार्ग से गायत्री पुरम, प्रज्ञा पुरम और संत बहादुर आदि कॉलोनियों के लोग और कचहरी जाने वाले काफी लोगों का आना जाना होता है | ईओ गोंडा से बात करने पर उन्होंने बताया कि बजट ना होने के कारण उतनी सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई है और अब बजट है भी नहीं और आगे बरसात तक बजट आने की संभावना भी नहीं है हां किसी अन्य संस्था की नजर में यदि वह मार्ग होगा तो वह उस पर अवश्य कार्य करेगी तमाम संस्थाएं होती हैं शहर में सड़क का कार्य कराने के लिए |