लगातार बारिश के कारण थाना परिसर हुआ जलमग्न

 

थाना परिसर में पानी घुंसने के बाद पुलिस कर्मियों ने बैठकर बिताई रात

गौरीबाजार (देवरिया।) विगत एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से चारो तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। मंगलवार रात मूसलाधार हुई बारिश से गौरीबाजार थाना परिसर में भी पानी घुस गया। बैरक में पानी भरने व छत टपकने से पुलिसकर्मीयो को रात बैठ कर गुजारनी पड़ी। यह कोई नई समस्या नही है। प्रतिवर्ष बारिश के मौसम में पुलिस कर्मियों को यह दिक्कत झेलनी पड़ती है, पर काम के अलावा उनके दिक्कतों को कौन पूछ रहा है।
गौरीबाजार थाना परिसर से जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने की वजह से पूरे थाना परिसर में पानी भर गया। जब पानी बैरक में सो रहे पुलिस कर्मीयो के तख्त के नीचे पहुंंच गया तो उनके होश उड़ गए, कि इतना पानी आखिर बैरक में कहा से आ गया।जब उन्होंने बाहर निकल कर देखा तो पूरा थाना परिसर जलमग्न था। उधर बैरक की छत भी टपक रही थी। बिजली भी नही थी। इससे पुलिस कर्मीयो को साँप बिच्छू का डर सताने लगा, कि कही कोई जहरीला जानवर तख्त पर न चढ़ जाए। जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा था। सभी पुलिसकर्मी डरे सहमे तख्त पर बैठ किसी तरह रात बीतने के इंतजार करने लगे ।रात जग कर गुजारने के बाद जब सबेरा हुआ तो ड्यूटी की घण्टी बजने लगी। किसी तरह उन्होंने वर्दी पहना और ड्यूटी बजाने निकल पड़े। जिम्मेदारों ने भी पानी हटवाने की जहमत नही उठाई। नगर पंचायत ने भी अपने मनोयोग से पानी निकलवाना उचित नही समझा। थानाध्यक्ष विजय सिंह गौर ने कहा कि थाने में जल जमाव की स्थिति है। पानी बाहर निकलवाने की कोशिश की जा रही है।