लगातार बारिश से कच्चा मकान ढहा, महिला की मौत

 

सदर कोतवाली के इजरही गाँव की घटना

देवरिया। पिछले चार दिनो से लगातार हो रही बरसात के चलते एक कच्ची मकान गिरने से चपेट में आई एक महिला की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सदर कोतवाली के इजरही गाँव में बीती रात दीपनारायण और देवराजी देवी 50 वर्ष कच्चे घर मेंं रहती थी, जब उनके बहु और बेटे पक्के मकान में रहते है। बीती रात भी देवराजी अपने मकान में सो रही थी। एकाएक बगल की कच्ची मिट्टी की दीवार जलजमाव होने से दरकने लगी। दरकने की आवाज सुनती कि इसके पहले पूरी आगे की दीवार गिर पड़ी। इसकी चपेट आई देवराजी दब गई। गिरने की आवाज सुन लोग दौड़े, लोगों ने किसी तरह उन्हे बाहर निकाला। घायलावस्था में उसे ईलाज के लिए ले जाने की तैयारी के उसने दम तोड़ दिया।