लघु माध्यमिक विद्यालय बंगरा बाजार में विकास खण्ड बनकटा की आयोजित दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ्यलाभार्थी मेला का शुभारम्भ किया गया।

लघु माध्यमिक विद्यालय बंगरा बाजार में विकास खण्ड बनकटा की आयोजित दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ्यलाभार्थी मेला का शुभारम्भ किया गया।

मुख्य अतिथि सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी0एन0 के साथ फीता काटने एवं आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ किया। इस अवसर पर लगभग 1000 कम्बल वितरित किया गया।
मुख्य अतिथि सांसद सलेमपुर श्री कुशवाहा ने कहा कि आम जनता के जनजीवन से जुडी सुविधायें एक ही जगह उपलब्ध हो, इसका प्रयास इस मेले के माध्यम से किया गया है। संचालित योजनाओं का पात्र जन लाभ उठाये। इसका लाभ सभी को उठाये जाने की अपेक्षा करते हुए कहा कि भारत सरकार के निर्देश पर दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए संचालित सभी योजनाओं का लाभ उठाये जाने की अपेक्षा जन सामान्य से की। उन्होने कहा कि इस मेले के द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाने तथा पेंशनपरक योजनाओं को जरुरतमंदो तक पहुॅचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होने आये लोगो से इसका लाभ लेने के साथ ही अपने आस-पास के लोगो को भी कल इस मेले के दुसरे दिन भी आकर लाभान्वित होने की अपेक्षा की। उन्होने नागरिकता संशोधन अधिनियम एवं एन0पी0आर0 पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि श्री कुशवाहा द्वारा बाल विकास की संचालित योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की गोदभरायी करते हुए उन्हे फलो/पोष्टिक आहार की टोकरी प्रदान किया एवं शिशुओं का अन्नप्राशन भी कराया गया। एक-एक लगे स्टालो का अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी0एन0 ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे जनपद में होना है। इस ब्लाक में यह 10 वां आयोजन है। उन्होने कहा कि इसका लाभ सभी को उठाना चाहिये। उन्होने आये लोगो से इसका लाभ लेने के साथ ही अपने आस पास के लोगो को भी कल इस मेले में आकर लाभान्वित होने की अपेक्षा की।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0डी0वी0 शाही ने कहा कि दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवा वितरण से लेकर मरीजो का इलाज करने, क्षय, हृदय रोग, चर्म रोग, वेक्टर जनित रोग एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिये मानसिक रोग के विशेषज्ञो की टीम भी कार्य कर रही है, इसका लाभ उठाने की जरुरत है। आयोजित इस समारोह में जयनाथ कुशवाहा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत एकल पुष्प भेट कर किया गया। संचालन दिव्यांगजन विकास अधिकारी मीनू सिंह द्वारा किया गया।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी भाटपाररानी ओम प्रकाश, क्षेत्राधिकारी सीताराम, जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण, प्रबुद्वजन व क्षेत्रीय जन आदि उपस्थित रहे।