रायबरेली
जिला संवाददाता शिव शंकर मिश्रा
रायबरेली सरकार एवम प्रशासन एक निश्चित समय तक हीं हमारी सुरक्षा हेतु लॉक डाउन रख सकती है तथा अन्य ब्यवस्थायों का ध्यान रखते हुए धीरे धीरे लॉक डाउन खत्म करने का प्रयास किया जाएगा । सरकार एवम प्रशासन भी हर समय इतनी सख्ती नहीं दिखायेगा क्योंकि सरकार ने आपको कोरोना बीमारी से बचाव के सभी तरीकों जैसे सोशल डिस्टैंसिंग, हैण्ड सेनिटाइजेशन आरोग्य एप इत्यादि सब पूर्ण रूप से समझा चुकी है एवम बीमार होने के बाद की स्थिति भी आप लोग देख हीं रहे हैं अतः अब हम सभी आगे लंबे समय तक अपनी दिनचर्या, काम करने का तरीका समझ लें एवम उसको अपनी दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल कर लें,सरकार 24 घंटे 365 दिन आपकी चौकीदारी नहीं करेगी और न कर सकेगी ।आपके एवं आपके परिवार का भविष्य आपके हाथ में है लाॅकडाउन खुलने या उसमें कुछ छूट मिलने के बाद सोच समझ कर घर से निकलें एवं काम पर जायें व नियत नियमानुसार हीं अपना कार्य करें आप सभी को क्या लगता है कि बिना बचाव के, 17 मई या उस के बाद एकाएक कोरोना चला जायेगा, हम पहले की तरह जीवन जीने लगेंगे ?नहीं, कदापि नहीं ये वायरस शायद अब हमारे बीच में जड़ें जमा चुका है?शहमें इससे हर पल सावधान रहना सीखना पड़ेगा अब हमें स्वयं इस वायरस से लड़ना पड़ेगा, अपनी जीवन शैली में बदलाव करके, अपनी इम्युनिटी स्ट्रांग करके हमें सैकड़ों साल पुरानी अपनी जीवन शैली अपनानी पड़ेगी ,शुद्ध आहार , शुद्ध मसाले आंवला, एलोवेरा, गिलोय, काली मिर्च, लौंग आदि पर निर्भर होना पड़ेगा एन्टी बाइटिक्स के चंगुल से खुद को आज़ाद करने के लिए।
अपने भोजन में पौष्टिक आहार की मात्रा बढ़ानी होगी, अपने बर्तनों को बदलना होगा, अल्युमिनियम, स्टील आदि से हमें भारी बर्तन जैसे पीतल, कांसा, तांबा को अपनाना होगा जो प्राकर्तिक रूप से वायरस को भी खत्म करते हैं । हमें अपने आहार में दूध, दही, घी की मात्रा बढ़ानी होगी ।कम से कम अगले कुछ महीनों तक तो ये करना हीं पड़ेगा तभी हम सभी कोरोना को पराजित कर सकेंगे।*यदि हम किसी भी आवश्यक कार्य से घर से बाहर निकल रहें है तो हमें अपने आरोग्य एप को ऑन रखना है। उपरोक्त कोरोना से बचाव के तरीकों का ब्यापक प्रचार प्रसार उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बछरावां के अध्यक्ष एवम जनपदीय कोषाध्यक्ष आशुतोष शुक्ल सरंक्षक त्रिभुवन नाथ दीक्षित राम रतन उपाध्यक्ष लोकतंत्र शुक्ल राहुल वर्मा सर्वेश श्रीवास्तव शांत कुमार सिंह शैलेन्द्र कुमार प्रशांत मोहन मंत्री दिलीप यादव राम प्रकाश वेद प्रकाश उमेश कुमार दिनेश कुमार मुकुट बिहारी मिश्र शशिलेश कुमार नीरज कुमार अविरल शुक्ल अनिल कुमार अमन राजेन्द्र प्रसाद शैलेन्द्र वर्मा कृष्ण मोहन आदि पदाधिकारियों द्वारा अपने सेवानिवृत्ति,सेवारत शिक्षक परिवार,क्षेत्र के गणमान्य ब्यक्तियों,अभिभावकों एवम बच्चों से लगातार किया जा रहा है