लाक डाउन का एसपी ट्रैफिक ने सख्ती के साथ कराया पालन,
लाक डाउन का एसपी ट्रैफिक ने सख्ती के साथ कराया पालन
200 गाड़ियों का किया चालान, 5 को बैरंग वापस भेजा
गोरखपुर । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाग डाउन का सख्ती के साथ पालन कराने के लिए सभी मुख्यमंत्रियों को ट्वीट कर निर्देश दिया। प्रदेश के डीजीपी ने भी सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाग डाउन का सख्ती के साथ पालन कराया जाए। जिसको लेकर एसपी ट्रेफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने काली मंदिर समेत विभिन्न स्थानों पर लाग डाउन का पालन ना करने वाले लोगों की गाड़ियों का चालान किया और कुछ लोगों को बैरंग वापस भी किया ।
मीडिया से बात करते हुए एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि जनता को लगातार समझाने के बावजूद भी वह लाग डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं ऐसे 200 लोगों की गाड़ियों का चालान भी किया गया। पांच गाड़ियों को बैरंग वापस भी भेजा गया है जो बिना आवश्यक कारण बताएं निकले थे । एंबुलेंस व अन्य जरूरी सेवाओं के लिए निकली गाड़ियों को नहीं रोका जा रहा है पुलिस जनता के हित में लिए कार्य कर रही है । कोविड -19 के संक्रमण के खात्मे के लिए लगातार लोगों को जागरूक करने का भी कार्य किया जा रहा है । इस दौरान टीआई ए ए अंसारी, सुनील कुमार सिंहाल जे पी सिंह यादव टी एस आई हरिद्वार सिंह समेत अन्य यातायात पुलिस के जवान मौजूद रहे।