लापरवाह विभाग ने नही ली सुध,फिर हुआ जलभराव

सहार/औरैया।जैसा कि कस्बेवासियों को अंदेशा था वही हुआ कि वारिश के मौसम में
औरैया कन्नौज मार्ग पर स्थित कस्बा सहार में तिराहेवासी जलभराव के कारण नारकीय जीवन बिताने को मजबूर है।
कस्बा के बिधूना तिराहे पर नालियों के पानी का उचित जलनिकास ना होने के कारण सड़क और घरों में बदबूदार गन्दा पानी भरा हुआ है।
सड़क पर भरे हुए पानी के कारण राहगीरों का निकलना दूभर है।पानी के कारण सड़क पर गढ्ढे हो गए हैं कई वाहन चालक गढ्ढों की वजह से हादसे का भी शिकार हो चुके हैं।जबकि खण्ड विकास कार्यालय से चंद कदमो की दूरी पर यह जलभराव है।इस कार्यालय के सभी अधिकारी,कर्मचारी भी इसी रास्ते से निकलते है।इस जलभराव से इतनी असुविधा होने के बाबजूद भी प्रसाशन के कानों पर जूं तक नही रेंगता।
इस मामले के लिए तहसील दिवस में एवं मुख्यालय जाकर आदरणीय जिलाधिकारी महोदय को लिखित में जानकारी उपलब्ध कराई गई।लेकिन ब्लॉक प्रसाशन के बुद्धिजीवी कर्मचारियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को हमेशा गलत वस्तुस्थिति से अवगत कराकर कागजों पर ही नालियों की सफाई करवा डाली।
तिराहे से सतेन्द्र सिंह सेंगर, ग्रीश सिंह तोमर,मनोज राजपूत,डॉ अवधेश शर्मा, लालसिंह चौहान,लल्ला चौहान,सोशल गुप्ता,राजेश गुप्ता,राजू शुक्ला आदि ने प्रसाशन से इस समस्या से जल्द से जल्द छुटकारा दिलाने की अपील की।