लालपुर पुल निर्माण के लिए सभी दलो द्वारा राजनीति चमकाने के इरादे से किये गये धरना प्रदर्शन

 

टाण्डा (रामपुर)।लालपुर पुल जिसका निर्माण कार्य सपा सरकार में शुरू किया गया था और बुनियादी काम पूरा होकर लिंटर के साथ फाइनल का काम बाक़ी रह गया,लेकिन 2017 में सपा सरकार जाने और भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से निर्माण कार्य अधर में लटका है।हालांकि इसको लेकर सभी दलो द्वारा अपनी राजनीति चमकाने के इरादे से धरना प्रदर्शन भी किये गये।सरकार की आंख मिचौली के चलते कोई अमल नहीं हो सका।जबकि इसकी वजह से नगर व क्षेत्रीय जनता का कारोबार चौपट हुआ है।और जिला मुख्यालय जाने में धन एंव समय दोनों की बर्बादी होती है। फिल्हाल स्थिति है ज्यों की त्यों है।
लालपुर पुल की गम्भीर समस्या को देखते हुए नगरीय निवासी नदीम अख्तर क़ाज़ीपुरा द्वारा एक पत्र प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति,ग्रह मंत्री,मुख्यमंत्री,ज़िला अधिकारी रामपुर को प्रेषित कर कहा कि लालपुर का पुल जो नवाबी दौर में बनवाया गया था काफी समय से पुल क्षतिग्रस्त होने के साथ साथ बड़े वाहनों के लिए बाधित था मात्र छोटे वाहनों का आवागमन था कांग्रेस पार्टी,समाजवादी पार्टी,बहुजन समाज पार्टी,भारतीय जनता पार्टी की सरकारे रही पुल की आमजन की समस्या को हुए कोई भी सरकार पुल का निर्माण नहीं करा सकी।सपा सरकार के चलते पूर्व मंत्री रहे मो0आज़म खा द्वारा अपने प्रयासों के चलते क्षतिग्रस्त हो चुका नवाबी पुल तुड़वाकर उसके स्थान पर नया पुल बनवाये जाने का कार्य शुरु करा दिया गया जिसके कुए पूर्ण रूप से तैयार हो गये सपा की सरकार चली गई और प्रदेश में भाजपा की सरकार तैनात हो गई आपसी गाति विधियो को देखते हुए भाजपा शासन काल में आज तक पुल का लेन्टर तक नहीं पड़ सका है लालपुर पुल के निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने को लेकर सभी पार्टियों ने धरने प्रदर्शन आदि किये लेकिन सारी कोशिशे विफल रही जो आज तक पुल निर्माण न कराकर सरकार चुप्पी साधे बैठी है जो अधर में लटका हुआ है बरसात आदि के समय में नगर व क्षेत्रीय जनता को अपनी अनेकों प्रकार की परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं कारोबार चोपट होकर रह गया है,शिक्षा का स्तर गिरा है जिला मुख्यालय से समय से संपर्क न होकर सब कुछ पिछड़ गया है।सियासत के दाँव पेंच के चलते नगर व क्षेत्र को रामपुर की पहचान होते हुए पीछे की ओर रखा गया है किसी प्रकार की कोई सरकारी सुविधा जैसे फैक्टरियां आदि नहीं है।जबकि सरकार का नारा है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ देखा जाये तो नगर व क्षेत्र को अलग कर दिया गया है।जबकि मुरादाबाद रामपुर मण्डल में सबसे अधिक राजस्व सरकार को अदा करता है लालपुर पुल मांगों को लेकर नज़र अंदाज कर, रद्दी के टोकरों में डालकर फेंका जा रहा है।लालपुर पुल का निर्माण कार्य किन कारणों के तहत रुका हुआ है इसका खुलासा अभी तक नही हो सका है।पत्र प्रेषित कर शीघ्र पुल का निर्माण कार्य चालू कराये जाने की मांग की गई है जिसके चलते नगर व क्षेत्रवासी राहत की सांस ले सके।