Gorakhpurब्रेकिंग न्यूज़
लॉक डाउन के प्रथम चरण में खुले गुरु गोरखक्षनाथ के कपाट
गोरखनाथ मंदिर से डायरेक्ट लाइव रिपोर्ट….. संजीव कुमार जायसवाल लॉक डाउन के प्रथम चरण के 3 दिन पहले से बन्द गुरु गोरक्षनाथ मंदिर का कपाट आज 80 दिन बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।।सुबह सबसे पहले गोरक्ष पीठाधीश्वर सीएम योगी ने पूजा की।।उसके बाद श्रद्धालुओं के लिए गोरखनाथ मंदिर खोल दिया गया।या।फिजिकल दूरी व नियमो का पालन करते हुए श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।।सीएम योगी ने पूजन के बाद मंदिर का निरीक्षण किया।।मंदिर के गेट पर भक्तों की स्क्रीनिंग की जा रही।।एक साथ 5 लोगो को प्रवेश मिल रहा है।