वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उत्तरी व दक्षिणी क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों के साथ की अपराध समीक्षा बैठक
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उत्तरी व दक्षिणी क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों के साथ की अपराध समीक्षा बैठक
गोरखपुर। (राघवेन्द्र दास) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता पुलिस लाइन मेंस सभागार में उत्तरी व दक्षिणी क्षेत्र के थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की ।
सभागार के बाहर मुख्य द्वार पर लगाए गए हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन स्टैंड से होकर गुजरना पड़ता था। जिससे जूतों में कोरोना संक्रमण जैसे विषाणु हो तो वह नष्ट हो जाएं इसका पूरा ध्यान दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखे सभी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां हैं।
इसलिए अपने-अपने थाने के सभी चौकी प्रभारी के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे किसी भी थाना व चौकी के अंतर्गत अपराध हर हालत में नही होनी चाहिए ।
और थाने पर आए हुए सभी फरियादियों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण किया जाए छोटी-मोटी घटनाओं पर तत्काल मौके पर पहुंचकर अपराध को नियंत्रण करें ।
जिससे फरियादी संतुष्ट रहे क्षेत्र में अपराध करने वाले अपराधियों की सूची बनाकर उनके ऊपर बराबर निगरानी बनाए रखें जिससे अपराध नियंत्रण रहे।
और किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से शराब बिक्री नहीं होनी चाहिए उस पर हर हालत में नियंत्रण रखना सभी सर्किल अफसर व थाना प्रभारी की जिम्मेदारी बनती है ।
इसके साथ ही महिला उत्पीड़न हर हालत में रुकना चाहिए वही बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ कैम्पियरगंज दिनेश कुमार सिंह, सीओ बांसगांव नितेश सिंह, सीओ गोला श्यामदेव, सीओ खजनी योगेंद्र नारायण, सीओ चौरीचौरा रचना मिश्रा, एसएसपी रीडर मौजूद रहे ।