सुल्तानपुर। कोतवाली जयसिंहपुर से वांछित चल रहे टॉपटेन अभियुक्त को मोतिगरपुर पुलिस टीम ने पांडेय बाबा मोड़ के पास से धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी के पास से करीब डेढ़ किलो गांजा भी पुलिस ने बरामद किया है।
थाना मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान पाण्डेय बाबा मोड़ के पास से वांछित चल रहे पवन कुमार पांडे पुत्र राम नारायण पांडे निवासी ग्राम बड़ौनाडीह पांडेय बाबा को धर दबोचा। उसके पास से पुलिस ने o1 किलो 700 ग्राम गांजा भी बरामद किया है। पुलिस विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी की है। गौरतलब हो कि पकड़े गए अभियुक्त का लंबा चौड़ा इतिहास है।