“वाहन चेकिंग अभियान” के तहत लोगो को किया गया जागरूक एवं किये गये चालान,

वाहन चेकिंग अभियान” के तहत लोगो को किया गया जागरूक एवं किये गये चालान,

आज दिनाँक 14/03/2020 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्री मणिलाल पाटीदार के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे वाहन चेकिंग एवं जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जनपद के सभी थाना क्षेत्रों के सघन वाहन चेकिंग की गई । जिसमें बिना हेल्मेट वाहन चलाते हुए, मानक के विपरीत रंग-बिरंगी नम्बर प्लेट लगाये हुए, 03 सवारी, तेज गति से वाहन चलाते हुए स्टण्ट करने वाले आदि लोगो की चेकिंग की गई । इसके अतिरिक्त वाहनों का चालान किया गया, जिसमें कुल 52 वाहनों के चालान से 11800/-रु0 शमन शुल्क वसूला गया व 02 अदद न्यायालय चालान किया गया । साथ ही वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिये जागरूक किया गया और बताया गया कि “आपका जीवन अनमोल है । चेकिंग, चालान व जुर्माने से बचने के लिये नहीं, बल्कि अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिये हेल्मेट पहने ।” वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी में हेल्मेट बांधकर चलने वालों से उन लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत सर पर हेल्मेट पहनाया गया व उनसे हेल्मेट पहनने का अनुरोध किया गया व जिन गाड़ियों में रिफ्लेक्टर नहीं लगे थे, उन गाड़ियों में रिफ्लेक्टर लगवाये गये ।
रमन दीक्षित बुंन्देलखण्ड महोबा उ प्र