बिग ब्रेकिंग
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का इस परिस्थिति में जनता के लिए बहुत बड़ी सौगात
हिमांशु श्रीवास्तव की रिपोर्ट
दिल्ली – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का 1.70 लाख करोड़ के पैकेज का एलान, गरीब मजदूरों के लिए राहत पैकेज का एलान किया, वित्त मंत्री ने हेल्थ वर्कर के लिए इंश्योरेंस कवर का एलान किया, हेल्थ और आशा वर्कर को लेकर संवेदनशील, हेल्थ वर्कर के लिए 50 लाख का इंश्योरेंस, सफाई कर्मचारियों का 50 लाख का बीमा, 20 लाख लोग योजना में आएंगे, 80 करोड़ लोगों के लिए अन्न योजना, अगले 3 महीने गरीबों में 5 किलो गेंहू-चावल मुफ्त देंगे, हर माह प्रति व्यक्ति 1 किलो दाल देंगे। किसानों को 2 हजार एडवांस में देंगे, अप्रैल में किसानों की पहली किश्त आएगी, 8.70 करोड़ किसानों का लाभ मिलेगा, बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग को 1-1 हजार रुपए, दिहाड़ी मजदूरों की राशि 202 रुपए रोजाना। उज्ज्वला योजना के तहत 8.3 करोड़ बीपीएल परिवारों को 3 माह फ्री गैस सिलेंडर मिलेगा। महिला स्वयं सहायता समूह का लोन बढ़ा, 10 लाख से 20 लाख किया गया लोन। कोरोना के चलते EPF को लेकर बड़ा फैसला, भविष्य निधि नियम में सरकार का बदलाव, EPF से 75 फीसदी रकम निकल सकेंगे ये रकम वापस चुकाने की जरूरत नहीं होगी।