Rampur

विद्युत मजदूर संगठन की मासिक बैठक का संगठन कार्यालय पर किया गया आयोजन

रामपुर। विद्युत मजदूर संगठन के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मासिक बैठक का आयोजन संगठन कार्यालय पर किया गया।सभा की अध्यक्षता कर रहे हामिद खां और केंद्रीय उपाध्यक्ष कयूम खान ने संचालन किया।इसके अलावा 10 पदाधिकारी शामिल रहे।अध्यक्ष हामिद रजा खान ने कहा कि स्थानीय स्तर पर रेगुलर एंव संविदा कर्मियों का शोषण हो रहा है लॉकडाउन के कारण संगठन के हाथ बंधे हुए थे,अब लॉकडाउन खत्म हो चुका है इसलिए यह उचित है कि अब अधीक्षण अभियंता विधुत वितरण मण्डल को वार्ता के लिए नोटिस दिया जाए जिससे कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान हो सके कहा कि देश में
कानून का राज है हिटलर शाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष सय्यद शुऐब हसन ने बताया कि कल आरएस राय संयोजक विद्युत मजदूर संगठन का व्हाट्सएप पर मैसेज प्राप्त हुआ है कि कोरोना प्रकोप से सामान्य कामकाज में व्यवधान होने के चलते काफी समय से संगठनात्मक गतिविधियों में ठहराव के कारण नियमित कर्मचारियों के ग्रेड-पे एवं संविदा कर्मियों के वेतन बढ़ोतरी आदि की मांगों को ठंडे बस्ते में डाल देने से की रणनीति पर प्रबंधन एवं सरकार चल रही है जोकि अत्यंत चिंता का विषय है उक्त संदर्भ में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए आंदोलन चलाने की रूपरेखा निर्धारित करने के लिए सभी परियोजनाओं,समस्त डिस्कामो एवं जिले के पदाधिकारियों से विचार विमर्श करना आवश्यक है इसलिए तीन-चार दिन के अंदर ही वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पदाधिकारियों से चर्चा की जाएगी लॉकडाउन के कारण न तो कोई मीटिंग कर पा रहे हैं ना कर्मचारियों की समस्याओं को सुन पा रहे हैं इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी मांगों के संबंध में नोटिस दें।आज की मीटिंग में मंजू खां,संजय,मखदूम अहमद,आजम अली,चंद्रपाल सिंह,नादिर कमाल,महबूब एंव इमरोज़ आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!