विधायक राजेश कुमार चुन्नू द्वारा कांठ नगर में हुआ सैनिटाइज, चल रही समस्याओं का किया समाधान

 

अमरोहा (सुनील कुमार)। कोरोना महामारी के चलते कांठ नगर में राजेश कुमार सिंह द्वारा गठित टीम कोरोना वायरस के संयोजक चौधरी विक्रांत सिंह ने कांठ नगर में चल रही कोरोना से संबंधित समस्याओं को देखते हुए पूरे कांठ नगर के प्रत्येक घर व प्रत्येक दुकान पर सैनिटाइजर का छिड़काव 2 ट्रैक्टर लगाकर करवाया कांठ नगर वासियों को कोई असुविधा न हो उसके लिए गली में सैनिटाज कराने के लिए 3 हाथ की मशीनो के साथ सैनिटाइज कराया एवं इसके लिए विधायक राजेश कुमार सिंह जी ने खुद आकर अपनी टीम द्वारा किए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया व कांठ नगर में चल रही बिजली की समस्या के संबंध में विधायक राजेश कुमार सिंह ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड को फोन से अवगत कराया एवं कांठ नगर में बिजली की समस्या समाधान करने के लिए आदेशित किया एवं विधायक जी ने अपने शब्दों में कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोई असुविधा न हो इसके लिए सैनिटाईज कराया जा रहा है एवं शेष बचे हुए कांठ नगर में कल भी इसी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री हुकम सिंह,कांठ मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह प्रजापति, सौरभ अग्रवाल,अनुज विश्नोई, मयंक अग्रवाल, जीतू वर्मा,प्रमोद विश्नोई,महेश चंद्र गुप्ता,तुषार विश्नोई,अमरनाथ प्रजापति, सुरेंद्र कुमार,मोनू विश्नोई,राजेन्द्र सेनी, हरिओम सिंह,महेंद्र सिंह प्रजापति,नमन विश्नोई,उज्जवल ,रिजवान अनवी,सचिन कुमार,दिव्यांशु विश्नोई व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।