सेमरी बाजार,सुलतानपुर। क्षेत्र के प्रतिष्ठित इंटर कालेज के प्रबंध तंत्र ने पंजीकृत सभी बच्चों की तीन माह की फीस माफ करने की घोषणा कर शिक्षा क्षेत्र के सभी विधालयों को एक संदेश दिया है।
कोरोना वायरस से जूझ रहे संकट से लड़ने के लिए क्षेत्र के अवध पब्लिक स्कूल इंटर कालेज महमूदपुर सेमरी ने विधालय में पंजीकृत 1300 बच्चों की तीन माह अप्रैल, मई व जून की फीस माफ करने की घोषणा करके छात्र छात्राओं व अभिभावकों को राहत देने का काम किया है।यह क्षेत्र में अनोखा पहल है।साथ ही साथ क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों को बच्चों के सहयोग के लिए एक संदेश दिया है।
गया प्रसाद बृजेश यादव प्रबंध निदेशक ने कहा कि लाकडाउन से आर्थिक संकट से जूझ रहे अभिभावकों की हाल देखते हुए फीस माफी का यह निर्णय प्रबंध कमेटी की बैठक में लिखा गया है।