विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला अस्पताल की ओर से समाजसेवियों को किया गया सम्मानित

 

विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला अस्पताल की ओर से समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।इस मौके पर सीएमएस,ब्लड बैंक प्रभारी और पूरा स्टाफ मौजूद रहा । इस मौके पर सीएमएस ने कहा कि रक्तदान महादान है इससे किसी की भी जान बचाई जा सकती है । समाजसेवी संस्थाओं द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं और ब्लड बैंक की कमी को पूरा किया जाता है । इस मौक़े पर समाजसेवी वीर ख़ालसा सेवा समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा समिति द्वारा शुरू से ही लोगों को जागरूक किया जाता है और रक्तदान के कैंप समय-समय पर लगाए जाते हैं । समिति द्वारा अनेकों रक्तदान शिविर अब तक लगाए जा चुके हैं आगे भी रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे । इस मौके पर सीएमएस द्वारा समाजसेवी अवतार सिंह मामून शाह खां,इंजीनियर नलिन सिंह, गुलशन अरोड़ा, करण दीप सिंह एडवोकेट, परमजीत सिंह आदि लोगों को सम्मानित किया गया । जबकि ब्लड बैंक प्रभारी डॉ शमीम में सभी का आभार व्यक्त किया ।