विश्व हिंदू महासंघ ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

विश्व हिंदू महासंघ ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
गोरखपुर/भटहट : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इस दौर में लोगों की रक्षा करने एवं इस वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस प्रशासन स्वयंसेवी संस्था स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मचारी मीडिया कर्मी एवं अन्य पूरी तरीके से मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। और साथ ही साथ अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी तरीके से अंजाम दे रहे हैं। उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है उक्त बातें विश्व हिंदू महासंघ सदर तहसील उपाध्यक्ष गोरखपुर संजीव जायसवाल ने कही। उसके साथ साथ में संजीव जायसवाल ने बताया कि गोरखपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों मे काम कर रहे कोरोना योद्धाओं को सम्मान पत्र देकर उनके मनोबल को बढ़ाने का कार्य इनके द्वारा किया जा रहा है। संजीव जायसवाल प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान आईटी विभाग में गोरखपुर मंडल सह-संयोजक एवं विश्व हिंदू महासंघ गोरखपुर में सदर तहसील उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। संजीव जायसवाल ने प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के गोरखपुर जिला मंत्री अल्पसंख्यक प्रभाग शमशेर अली, महानगर संयोजक मोहम्मद अहमद नकवी, अनुसूचित जाति प्रभाग के कार्यकर्ता धर्मेंद्र कुमार महाराजगंज जनपद के कार्यकर्ता अखिलेश कुमार जायसवाल के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को देखते हुए सम्मान पत्र देकर उनके मनोबल को बढ़ाया गया।