वीर ख़ालसा सेवा समिति द्वारा कानपुर में मारे गए पुलिस कर्मियों को समर्पित रक्तदान शिविर लगाया जाएगा

रामपुर।वीर खालसा सेवा समिति द्वारा कानपुर में जो पुलिसकर्मी मारे गए हैं उनकी याद में उनको समर्पित रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा जो पुलिस वाले कानपुर के अंदर मुठभेड़ में मारे गए हैं उनकी याद को समर्पित यह रक्तदान शिविर लगाया जाएगा यह रक्तदान शिविर 12 जुलाई को सुबह 9 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में लगाया जाएगा।जिलाध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा बहुत ही दुखद घटना थी ये जिसकी घोर निंदा की जाए वह कम है।इनका दोषी विकास दुबे जो कि आज पकड़ा गया है सरकार द्वारा सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि दोबारा कोई भी आंतकवादी जैसी घटना प्रदेश में या देश में ना कर सके।मारे गए पुलिस के परिवारों के प्रति शोक व्यक्त किया गया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।इस मौके पर गुलशन अरोड़ा सेवा सिंह,परमजीत सिंह सोनू,लखविंदर सिंह,सुरजीत जुब्बेल,कुलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।