वृक्षारोपण दिवस के मौक़े पर रामपुर जिले में भी 19 लाख पौधरोपण का रखा गया लक्ष्य
रामपुर। पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण दिवस के मौक़े पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वृक्षारोपण का काम किया गया ।
जिसमें रामपुर में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख,जिले के नोडल अधिकारी विकास गोथलवाल एवं जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने विकासखंड सैदनगर के ग्राम बगड़खा स्थित विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया ।
इस मौक़े पर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि वृक्षारोपण दिवस के मौक़े पर रामपुर में भी सुबह 6 बजे से वृक्षारोपण किया जा रहा है,19 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।हर जगह पेड़ लगाए जा रहे हैं और अलग अलग वैरायटी के पौधे लगाए जा रहे हैं जिसमें ज़्यादातर कोशिश है कि औषधीय पेड़ लगाए जाएं और फलदार पेड़ लगाए जाएं।इसके अलावा किसानों को छूट दी हुई है कि वो कमर्शियल पेड़ भी लगा सकते हैं इसकी इजाज़त दी हुई है।ज़्यादातर ऐसे पेड़ो को लगाने की कोशिश है जो बाद में लोगो के स्वास्थ के लिए और बच्चों व महिलाओं के लिए बेहतर हो।पिछली बार भी 8 लाख से ज़्यादा सहजन के पेड़ लगाए थे और इस बार भी ज़्यादा से ज़्यादा सहजन के पेड़ लगाने की कोशिश है और हम लोगो ने लगाए और सहजन के अलावा बाक़ी पेड़ भी लगाए।आज 19 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य है और यह भी है 19 लाख के बाद जितनी जनपद की जनसंख्या है उससे ज़्यादा पेड़ लगाएं।इस दौरान कस्तूरबा गांधी पक्षी विहार पर भी पौधरोपण किया गया जिसमें डीएफओ ए के कश्यप, एडीएम प्रशासन जे पी गुप्ता के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे ।