
सुलतानपुर। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने जनपद के सम्मानित वरिष्ठ व्यापारी नेता राम सागर कसौधन के आकस्मिक मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर जिला वरिष्ठ महामंत्री मोहम्मद इलियास खान व वरिष्ठ समाजसेवी व उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता, राजेन्द्र शुक्ला, महामंत्री नरोत्तमदास कनोडिया ने शोक संवेदना प्रगट किया। स्वर्गीय राम सागर कसौधन जी ने लम्बे समय तक व्यापारी समाज के हित के लिए संघर्ष करते रहे हैं। किसी भी व्यापारी को कोई भी समस्या होती थी तो एक फोन पर उसके पास पहुंच कर उसकी सहायता करते थे।
1954 में जन्मे स्व. राम सागर कसौधन जी प्रसिद्ध पान मसाला व्यवसायी थे। अपने अथक परिश्रम और मधुर स्वभाव के चलते उन्होंने समाज में एक प्रतिष्ठित मुकाम हासिल किया था। स्व राम सागर कसौधन जी के आकस्मिक मौत से पूरा शहर स्तब्ध हो गया है।