चमन सिंह राणा/एस.पी.तिवारी
निघासन-खीरी।कुलदीप कुमार की फ़िल्म शराबी आशिक़ की बहुत जल्द शुरू होने वाली है।के.के एन फिल्म प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल के बैनर तले बनने जा रही है हिंदी शार्ट फ़िल्म शराबी आशिक़ फ़िल्म की शूटिंग सितंबर माह में शुरू होने जा रही है। इस फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक कुलदीप कुमार चौरसिया हैं जो कई फिल्मों में काम किया है।फ़िल्म की स्टोरी भी बेहद खूबसूरत है।जिसमे कई कलाकार नजर आएंगे। इस फ़िल्म अलग अलग लोकेशन पर शूट किया जाएगा। जिसकी शूटिंग सितंबर में शुरू की जायेगी।इस फ़िल्म अभी कलाकारों की तकनीशियन जारी है, बहुत सारे नए कलाकारों को काम करने का मौका दिया जाएगा।कुलदीप कुमार चौरसिया की पहली फिल्म भोजपुरी मूवी बस्ती का शेर फ़िल्म में नजर आएंगे।इसके अलावा ऐ बी एम मस्ती यूट्यूब चैनल के बैनर तले बनी हुई सच्ची दोस्ती,लाडली बिटिया व कोई सारे अल्बम देखने को जल्द मिलेंगे।इस फ़िल्म कई कलाकार काम कर रहे हैं मुख्य भूमिका में कुलदीप कुमार चौरसिया है इसके अलावा और कई कलाकार अक्षय कुमार राज, साजिद अली,मनोज अर्कवंशी, सुरेश विश्वकर्मा,दिलीप दीवाना, सतीश मौर्या,महेश,पंकज अवस्थी अमित परमार एवं अन्य कलाकर नजर आएंगे। इस फ़िल्म को लखीमपुर खीरी जिले में खूबसूरत जगहों पर शूटिंग होगी। इसके बावजूद इंडो नेपाल बॉर्डर पर शूट किया जाएगा।