शहीद जवानों की याद में निकाला कैंडल मार्च

 

चीनी समानों के वहिष्कार का किया ऐलान

भटनी(देवरिया)। नोनापार में कैंडल मार्च निकाल कर भारत चीन सीमा पर शहीद जवानो को याद किया गया। चीनी सामानों के वहिष्कार का आह्वान भी किया गया।
नोनापार मे जवानों के सहादत पर युवा समाजसेवी टिंकू तिवारी के नेतृत्व मे नोनापार स्टेशन से हनुमान मंदिर तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान उपस्थित नौजवान भारत माता की जय और चीन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। उपस्थित लोगों ने चीनी सामानो का बहिष्कार करो का नारा दिया गया। इस अवसर पर सिद्धु तिवारी संतोष तिवारी टुन्ना तिवारी सिंटू तिवारी विनय तिवारी छोटे तिवारी सोनू तिवारी मुकेश तिवारी बबलू तिवारी आदि मौजूद रहे।