![](https://nirvantimes.com/wp-content/uploads/2021/06/images-2021-06-14T124150.632.jpeg)
चित्रकूट
शादी समारोह की ज़हरीली दावत में तक़रीबन 250 मेहमान बीमार।
चित्रकूट। आनन फानन में मोहल्ले में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेज दवा वितरण शुरू करवाई गई तो वहीं गंभीर लोगो को एम्बुलेंस भेज ज़िला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। बढ़ रही मरीज़ो की संख्या,पुरानी बाज़ार के शादी समारोह में खाई गई दावत के बाद मेहमानों की बिगड़ी हाल मौके पर मजिस्ट्रेट समेत चिकित्सको की भारी टीम मौजूद।