शामली पुलिस के तीन दिवसीय अभियान अंतर्गत 17 अभियुक्त किए गिरफ्तार,सेकड़ो लीटर शराब बरामद
【ब्यूरो रिपोर्ट विनित शर्मा शामली】
शामली। जनपद शामली के पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण एवं विक्रय के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे तीन दिवसीय अभियान में शामली पुलिस द्वारा 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 365 लीटर शराब की हुई बरामदगी
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र लॉकडाउन व्यवस्था लागू है । लॉकडाउन के फलस्वरूप प्रदेश में सभी प्रकार की सरकारी अंग्रेजी एवं देशी मदिरा की दुकानें भी बंद है । अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय पर अंकुश लगाने को छापेमारी कर विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों को ऐसे सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी कर कार्यवाही किए जाने के लिए आदेशित किया गया जहां पर अवैध कच्ची शराब बनाने और विक्रय की संभावना हो । विगत 24 घंटों में जनपद पुलिस द्वारा आबकारी विभाग के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जनपद में कुल 82 स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही की , जिसमें कुल 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । कुल 21 मुकदमे पंजीकृत कराए गए हैं । इस छापेमारी कार्यवाही में करीब 365 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है तथा करीब 2200 लीटर लहन नष्ट कराया गया । अभियान के दौरान थाना कोतवाली शामली, थाना थानाभवन, थाना झिंझाना और थाना कांधला ने अपने -2 थाना क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर अवैध शराब की बरामदगी की है । तथा मौके पर मिले लहन को नष्ट कराते हुए शराब बनाने के उपकरणों को ज़ब्त किया है।